विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2013

तेजपाल की पौरुष क्षमता की जांच के नतीजे ‘पाजिटिव’

तेजपाल की पौरुष क्षमता की जांच के नतीजे ‘पाजिटिव’
फाइल फोटो
पणजी:

एक महिला पत्रकार के साथ यौन दुर्व्‍यवहार मामले में गिरफ्तार तहलका संपादक तरुण तेजपाल की पौरूष क्षमता जांच कराई गई जिसके नतीजे ‘पाजिटिव’ पाए गए।

गोवा मेडिकल कालेज के अधिकारियों ने बताया कि तेजपाल की जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। यौन उत्पीड़न मामले में यह जांच अनिवार्य है।

कालेज के फारेंसिक विभाग में 50 वर्षीय तेजपाल की कई जांच होनी है। इसमें खून की जांच शामिल है।

सूत्रों ने बताया कि सुबह उनकी पांच घंटे मेडिकल जांच कराई गई। बाद में अपराह्न सवा तीन बजे और जांचों के लिए उन्हें लाया गया।

गोवा मेडिकल कालेज के डीन वीएन जिंदल ने कहा कि जांच एजेंसी की जरूरतों के मुताबिक परीक्षण किए गए। उन्होंने हालांकि परीक्षणों के नतीजों का खुलासा करने से इनकार कर दिया।

तेजपाल को अपराध शाखा ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। इसके पहले सत्र अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी।

तहलका पत्रिका की एक महिला पत्रकार ने तेजपाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गोवा के एक पंचसितारा होटल के लिफ्ट में सात और आठ नवम्बर को दो बार यौन दुर्व्‍यवहार किया।

तेजपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (ए) और धारा 376 (2के) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तरुण तेजपाल, महिला पत्रकार का यौन उत्पीड़न, महिला पत्रकार से छेड़खानी, गोवा कोर्ट, कोर्ट में पेशी, गोवा पुलिस, Tarun Tejpal, Sexual Assault Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com