विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2012

डॉक्टर दंपति के घर की कैद से निकाली गई 13 वर्षीय बच्ची

नई दिल्ली: दिल्ली में एक डॉक्टर दंपति के घर की कैद से एक 13 वर्षीय बच्ची को पुलिस बाहर निकाला है। यह बच्ची झारखंड की रहने वाली है और डॉक्टर दंपति ने उसे घर के काम के लिए रखा था।

फिलहाल डॉक्टर दंपति से घर में बंद कर छह दिनों के लिए बैंकाक की सैर पर गया है। घर पर अकेले परेशान बच्ची ने एक खिड़की खोलकर मदद की पुकार की। आवाज सुनकर कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद दमकल विभाग की मदद से बच्ची को घर से निकाला गया है।

बताया जा रहा है कि बच्चे के शरीर पर पिटाई के निशान है। पूछताछ में पता चला की घर के काम के लिए बच्ची को दंपति लेकर आया था। बच्ची ने बताया कि घर पर सुरक्षा कैमरा लगाए गए हैं और जब डॉक्टर दंपति काम पर जाता था तब भी उस पर नजर रखी जाती थी। इतना ही नहीं जब वह कैमरे में बच्ची को कुछ खाते देख लेते थे तो उसकी पिटाई की जाती थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Teen Discovered Locked Up, Doctor-couple's House, New Delhi Doctor, दिल्ली में बच्ची कैद, डॉक्टर के घर में कैद बच्ची