
एयर इंडिया के मुंबई-कोच्चि विमान में तकनीकी खराबी आ गई जिससे यह उड़ान रोक दी गई.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विमान में चार बच्चों सहित 115 यात्री सवार थे
इंजीनियरों ने दो घंटे तक विमान का निरीक्षण किया
तीन घंटे बाद दूसरे विमान का इंतजाम किया गया
यह भी पढ़ें : तकनीकी खराबी के चलते एयर इंडिया की उड़ान श्रीनगर वापस लौटी, उमर अब्दुल्ला भी थे विमान में सवार
विमान रखरखाव संबंधी इंजीनियरों ने खामियां दूर करने के उद्देश्य से विमान की जांच की. इंजीनियरों ने करीब दो घंटे तक विमान का निरीक्षण किया. इस दौरान विमान के सभी यात्रियों को उतार दिया गया. वे टर्मिनल की इमारत में लौट गए.
VIDEO : बड़ा हादसा टला
सुबह लगभग 8.30 बजे इसके स्थान पर दूसरे विमान का इंतजाम किया गया. इसमें चढ़ाने से पहले सभी यात्रियों की दोबारा सुरक्षा जांच की गई. इस तरह साढ़े तीन घंटे विलंब से यह विमान कोच्चि के लिए रवाना हुआ.
(इनपुट आईएएनएस से)