विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2016

ग्वालियर और झांसी के बीच चलती ट्रेन में महिला के साथ छेड़छाड़

ग्वालियर और झांसी के बीच चलती ट्रेन में महिला के साथ छेड़छाड़
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
झांसी: 'प्रभु' की ट्रेन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। जम्मूतवी से इंदौर जाने वाली ट्रेन में सोमवार को एक मनचला युवक एक महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ कर चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ ने ट्रेन आने पर घटना की जानकारी ली।

ट्रेन 12920 मालवा एक्सप्रेस के एस-4 बोगी की बर्थ नंबर 48 पर एक महिला यात्रा कर रही थी। ट्रेन जब ग्वालियर और झांसी के बीच चल रही थी, उसी दौरान एक अज्ञात युवक ने उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने और शोर मचाने पर युवक ट्रेन धीमी होते ही कूदकर भाग गया। इसकी सूचना झांसी जीआरपी व आरपीएफ को दी गई।

सूचना मिलने पर जीआरपी व आरपीएफ प्लेटफार्म पर पहुंची और ट्रेन आने पर घटना की जानकारी ली। यात्रियों ने उन्हें बताया कि महिला यात्री पिछले स्टेशन पर ही उतर गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ग्वालियर, झांसी, ट्रेन, महिला, छेड़छाड़, Gwalior, Jhansi, Train, Female, Teasing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com