विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2012

दिल्ली पुलिस का यू-टर्न, टीम अन्ना को जंतर-मंतर पर अनशन की इजाजत

नई दिल्ली: टीम अन्ना को जंतर-मंतर पर अनशन की इजाजत देने से इनकार करने के दो दिन बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें 25 जुलाई से विरोध प्रदर्शन की इजाजत दे दी।

टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पुलिस ने बेमियादी अनशन के लिए इजाजत दे दी है।

केजरीवाल से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या पुलिस ने टीम अन्ना को जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन अनशन की इजाजत दे दी है तो उन्होंने एसएमएस से ‘हां’ में जवाब दिया।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टीम अन्ना के सदस्यों ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार जरूरी शपथपत्र दे दिया, जिसके बाद उन्हें इजाजत दे दी गई।

पुलिस ने दो दिन पहले ही टीम अन्ना को जंतर-मंतर पर 25 जुलाई से अनशन की इजाजत नहीं दी थी और इसके लिए संसद का मॉनसून सत्र भी उसी दौरान होने का हवाला दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, Delhi Police, टीम अन्ना, Team Anna, जंतर-मंतर पर अनशन की इजाजत