विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2012

नीतीश को पहले दिखाई चप्पल, फिर काले झंडे

नीतीश को पहले दिखाई चप्पल, फिर काले झंडे
दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुरुवार को कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए हैं। बुधवार को भी एक सभा के दौरान शिक्षकों ने उन्हें चप्पल दिखाई थी।

दरअसल, अधिकार यात्रा सम्मेलन के दौरान अनुबंध पर काम करने वाले शिक्षकों ने विरोध का सिलसिला जारी रखते हुए बुधवार को दरभंगा में भी सभा के दौरान प्रदर्शन किया और आक्रोश व्यक्त करते हुए चप्पल दिखाई।

कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविदयालय दरभंगा मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश की अधिकार सम्मेलन सभा के दौरान अनुबंध पर काम करने वाले शिक्षकों ने समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर नारेबाजी की और हाथ में पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान एक शिक्षक ने हाथ में चप्पल लेकर विरोध जताया। करीब पचास आक्रोशित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक ने चप्पल दिखाने की घटना से इनकार किया है। इस संबंध में टीवी समाचार चैनलों से घटना के वीडियो फुटेज मांगे गए हैं।

शिक्षकों के प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपना आपा खो बैठे और नियोजित शिक्षकों को फटकार लगाई। मुख्यमंत्री बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए बीते 19 सितंबर से सभी जिलों की अधिकार यात्रा पर निकले हैं और जन समर्थन जुटाने के लिए सभायें कर रहे हैं। नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांग के समर्थन में बीते दिनों पश्चिम चंपारण के बेतिया, पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी, मधुबनी में भी विरोध प्रदर्शन किया था।

दरभंगा में नीतीश ने सभा के दौरान कहा, 'आप लोग (शिक्षक) चिल्लाते रहिए आप लोगों की आगे से कोई बात नहीं सुनी जाएगी। आप लोग पटना में किससे गाइड हो रहे हैं सब पता है। यह प्रदर्शन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से भटकाने का प्रयास है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nitish Kumar, Adhikar Yatra, Contractual Teachers, Teachers Show Slippers, नीतीश कुमार, अधिकार यात्रा, नीतीश को दिखाई चप्पलें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com