विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2015

परीक्षा में फेल होने पर लाइन में खड़े कर विद्यार्थियों की पिटाई, टीचर गिरफ्तार

नई दिल्ली:

तमिलनाडु के डिंडीगुल में परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों की पिटाई करने पर एक स्थानीय स्कूल के अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि रसायन विज्ञान के अध्यापक एंटनी ने शुक्रवार को एक परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें दो या तीन छात्रों को छोड़कर सभी छात्र फेल हो गए। अध्यापक इस बात से बहुत गुस्से में था। पुलिस ने बताया कि छात्रों को देर शाम को एक पंक्ति में खड़े होने के लिए कहा गया और अध्यापक ने इसके बाद 15 छात्राओं समेत 45 छात्रों की बांस की छड़ी से पिटाई की। उन्होंने बताया कि कई छात्रों की पीठ पर निशान हैं। इस दौरान गंभीर रूप से घायल कुछ छात्र बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि विद्यार्थियों के माता-पिता ने अध्यापक की गिरफ्तारी की मांग की, जिसके बाद कोडाइकनाल में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के प्रबंधन ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया। प्रबंधन ने अध्यापक को माता-पिता के गुस्से से बचाने के लिए एक कमरे में बंद कर दिया। पुलिस जब शनिवार को अध्यापक को लेकर जा रही थी, तब छात्रों के माता-पिता ने उसकी पिटाई की। अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि यदि अध्यापक शिकायत करता है, तो वह उनके खिलाफ मामला दर्ज करेगी, जिन्होंने उसे पीटा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, विद्यार्थियों की पिटाई, छात्रों की पिटाई, Tamilnadu, Teacher Beating Student, Teacher Arrested
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com