असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके बेटे और लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने सोमवार को कहा कि उनके पिता को उनकी मुस्कान, उनके आदर्शों और राज्य के लोगों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए याद किया जाएगा. गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रेस से बात करते हुए गमगीन गौरव ने कहा कि उनके पिता अंत तक लड़े.
इसी अस्पताल में कोविड-19 से ठीक होने के बाद उत्पन्न स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के लिए इलाज के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता का निधन हो गया. उन्होंने कहा, ‘‘वह अपनी बेटी और नाती-नातिन के आने का इंतजार कर रहे थे. उनके आते ही वह हमें छोड़कर चले गए.''
पूर्व मुख्यमंत्री गोगोई की बेटी चंद्रिमा गोगोई अमेरिका में रहती हैं और शनिवार को गुवाहाटी पहुंचीं. गौरव ने कहा, ‘‘‘एक बेटे के तौर पर, मुझे उन पर गर्व है और वह हमेशा मेरे दिल और अंतकरण में जिंदा रहेंगे. उन्होंने एक पिता के रूप में और राज्य के लोगों के अभिभावक के रूप में अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा किया.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं