विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2016

शहरी इंटरनेट कनेक्शनों के मामले में तमिलनाडु अव्वल, महाराष्ट्र और दिल्ली दूसरे स्थान पर

शहरी इंटरनेट कनेक्शनों के मामले में तमिलनाडु अव्वल, महाराष्ट्र और दिल्ली दूसरे स्थान पर
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: देश में सबसे ज्यादा शहरी इंटरनेट कनेक्शनधारियों की संख्या तमिलनाडु में है और यह देश के कुल 23.1 करोड़ शहरी इंटरनेट कनेक्शनधारियों के नौ प्रतिशत के बराबर है। इसके अलावा महाराष्ट्र और दिल्ली इस मामले में लगभग दूसरे स्थान पर हैं।

तमिलनाडु में शहरी इंटरनेट कनेक्शनधारियों का आधार 2.1 करोड़ है, जबकि महाराष्ट्र में यह 1.97 करोड़ और दिल्ली में 1.96 करोड़ है। इसके बाद कर्नाटक का स्थान है, जहां मार्च 2016 तक के आंकड़ों के मुताबिक शहरी इंटरनेट कनेक्शनधारियों की संख्या 1.7 करोड़ है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में शहरी इंटरनेट कनेक्शनधारियों की संख्या 23.1 करोड़ है, जबकि ग्रामीण इलाकों में यह संख्या 11.2 करोड़ है। देश में कुल इंटरनेट कनेक्शनधारियों की संख्या 34.2 करोड़ है।

दूरसंचार परिक्षेत्र उत्तर प्रदेश पूर्व में सबसे ज्यादा ग्रामीण इंटरनेट कनेक्शनधारी हैं, जहां यह संख्या 1.12 करोड़ है। इसके बाद इस संबंध में 97 लाख कनेक्शनधारियों के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर और 90 लाख कनेक्शनधारियों के साथ आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर हैं।

ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट पहुंच बढ़ाने के लिए सरकार ढाई लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर के जरिए जोड़ने की प्रक्रिया में हैं। इसके लिए 'भारतनेट' (आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क योजना) की योजना को तीन चरणों में लागू किया जाएगा।

पहले चरण में मार्च, 2017 तक एक लाख ग्राम पंचायतें और बाद में दिसंबर, 2018 तक बची डेढ़ लाख ग्राम पंचायतों को इससे जोड़ा जाएगा। इस योजना का तीसरा चरण शहरों और ब्लॉकों के लिए होगा, जिसे 2023 तक पूरा होना है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
शहरी इंटरनेट कनेक्शनों के मामले में तमिलनाडु अव्वल, महाराष्ट्र और दिल्ली दूसरे स्थान पर
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com