विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2020

सैय्यद जफर इस्लाम यूपी की राज्यसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार

अमर सिंह के निधन से खाली हुई उत्तर प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए हो रहा उपचुनाव, ज़फ़र इस्लाम ने ज्योतिरादत्य सिंधिया को बीजेपी में लाने में बड़ी भूमिका अदा की थी

सैय्यद जफर इस्लाम यूपी की राज्यसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार
बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम को पार्टी ने राज्यसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है.
नई दिल्ली:

बीजेपी (BJP) प्रवक्ता सैय्यद ज़फ़र इस्लाम (Syed Zafar Islam) को उत्तर प्रदेश (UP) से राज्यसभा उपचुनाव (Rajya Sabha by-election) के लिए बीजेपी का प्रत्याशी बनाया गया है. अमर सिंह के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव हो रहा है. ज़फ़र इस्लाम ने ज्योतिरादत्य सिंधिया को बीजेपी में लाने में बड़ी भूमिका अदा की थी. मौजूदा हालात में मुख्तार अब्बास नकवी के बाद सैय्यद ज़फ़र इस्लाम बीजेपी के दूसरे मुस्लिम सांसद होंगे.  

इससे पहले शाहनवाज़ हुसैन, आरिफ बेग और सिकंदर बख्त भी बीजेपी के मुस्लिम सांसद रह चुके हैं. अब तक बीजेपी के इतिहास में उसके टिकट पर तीन ही मुस्लिम सांसद लोकसभा चुनाव जीते हैं-  मुख्तार अब्बास नकवी, शहनवाज़ हुसैन और आरिफ़ बेग.

अब तक बीजेपी के इतिहास में चार ही मुस्लिम सांसद हुए- नकवी, शहनवाज़, सिकंदर बख्त (राज्य सभा) और आरिफ बेग. सैय्यद ज़फ़र इस्लाम पांचवे मुस्लिम सांसद होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com