यह ख़बर 09 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

स्विस बैंक में भारतीयों की जमा राशि घटी : प्रणब

खास बातें

  • मुखर्जी ने बताया कि वर्ष 2010 में भारतीयों के प्रति स्विस बैंक की देयता 7,924 करोड़ रुपये थी जबकि 2006 में 18,041 करोड़ रुपये थी।
नई दिल्ली:

सरकार ने मंगलवार को बताया कि स्विस नेशनल बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, स्विस बैंक में पिछले पांच साल में भारतीयों की जमा धनराशि में कमी आई है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि वर्ष 2010 में भारतीयों के प्रति स्विस बैंक की देयता 7,924 करोड़ रुपये थी जबकि 2009 में 6,286 करोड़ रुपये, 2008 में 7,214 करोड़ रुपये, 2007 में 10,168 करोड़ रुपये और 2006 में 18,041 करोड़ रुपये थी। उन्होंने बताया कि काले धन को देश में वापस लाने के लिए सरकार ने पांच स्तरीय कार्यनीति बनाई है। इसके अलावा विभिन्न देशों में परिसंपत्तियों के विवरण और भारतीय नागरिकों को मिली अदायगी संबंधी जानकारी मिलनी शुरू हो गई है और इसकी जांच भी की जा रही है। मुखर्जी ने माया सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि बड़ी संख्या में विशिष्ट मामलों में दोहरे कराधान संबंधी करारों (डीटीएए) के तहत सूचना प्राप्त की गई है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com