
स्वामी प्रसाद मौर्य यूपी चुनावों से पहले बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तीन तलाक के मसले पर बोले मौर्य
यूपी चुनाव से पहले बसपा छोड़कर बीजेपी में आए
ईवीएम के मसले पर मायावती पर साधा निशाना
इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती के ईवीएम संबंधी आरोपों पर मौर्य ने कहा है कि मायावती हार से बौखलाकर इस तरह का बयान दे रही हैं. उन्होंने कहा कि ''अपनी हार से बौखला कर वह इस तरह का बयान दे रही हैं.'' मायावती पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ''जब मैंने बसपा छोड़ी थी तो मायावती ने कहा था कि जो बसपा छोड़कर जाता है, उसकी राजनीति समाप्त हो जाती है. मगर मैंने भी बसपा छोड़ते समय कसम खाई थी कि मैं मायावती को राजनीति सिखा कर ही दम लूंगा.'' उन्होंने कहा, ''इसी कसम के साथ मैंने उत्तर प्रदेश में मायावती की राजनीति समाप्त की और उन्हें राज्यसभा और लोकसभा दोनों का सदस्य बनने लायक नहीं छोड़ा.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं