विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2018

बकरियां बेचकर शौचालय बनवाने वाली 'स्वच्छता दूत' कुंवर बाई का 106 साल की उम्र में निधन

छत्तीसगढ़ में 106 साल की स्वच्छता दूत कुंवर बाई का निधन हो गया.

बकरियां बेचकर शौचालय बनवाने वाली 'स्वच्छता दूत' कुंवर बाई का 106 साल की उम्र में निधन
कुंवर बाई (फाइल फोटो)
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 106 साल की स्वच्छता दूत कुंवर बाई का निधन हो गया. कुंवर बाई वही महिला थीं, जिन्होंने बकरियां बेचकर हुई आमदनी से अपने घर में शौचालय का निर्माण कराया था. बकरी बेचकर शौचालय बनाने के बाद कुंवरबाई तब चर्चा में आई थीं, जब प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्य के लिए उनकी सराहना की थी और उनका आशीर्वाद लिया था. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि राजधानी रायपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अम्बेडकर अस्पताल में उनका निधन हो गया. 

कुंवर बाई तब चर्चा में आईं जब उन्होंने बकरियां बेचकर घर में शौचालय बनवाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो वर्ष पहले कुंवर बाई का चरण स्पर्श कर सम्मान किया था.अधिकारियों ने बताया कि कुंवर बाई की तबीयत बिगड़ने के बाद धमतरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उन्हें रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के प्रयास के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका.

बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्र ने खुद साफ किया सरकारी स्कूल का शौचालय, हाथों से निकाली जमी मिट्टी

अधिकारियों ने बताया कि वह धमतरी जिले के कोटाभर्री गांव (ग्राम पंचायत-बरारी) की रहने वाली थी. उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन से प्रभावित होकर अपने गांव में स्वच्छता के लिए जनजागरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

कुंवर बाई ने बकरियां बेचकर इससे हुई आमदनी से अपने घर में शौचालय का निर्माण किया. इसके साथ ही उन्होंने गांव वालों को भी घरों में शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया. उनके गांव के सभी 18 घरों में शौचालय बन गया और यह गांव खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) भी घोषित हो चुका है.

वाराणसी में मकर संक्रांति के मौके पर देश का पहला टॉयलेट मेला

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. सिंह ने शोक संदेश में कहा है कि कुंवर बाई ने स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए एक अनोखा उदाहरण पेश किया था.

VIDEO: मकर संक्रांति के मौके पर शौचालय दिवस (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
बकरियां बेचकर शौचालय बनवाने वाली 'स्वच्छता दूत' कुंवर बाई का 106 साल की उम्र में निधन
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com