विज्ञापन
This Article is From May 23, 2013

संदिग्ध चीनी जासूस हिमाचल में गिरफ्तार

धर्मशाला:

तिब्बती धार्मिक गुरु दलाई लामा के निवास स्थान मैकलियोडगंज से पुलिस ने एक तिब्बती को गिरफ्तार किया। उस पर चीनी जासूस होने का संदेह है। अधिकारियों ने यह जानकारी गुरुवार को दी।

अभियुक्त पेमा त्सरिग को तिब्बत की निर्वासित सरकार द्वारा दी गई गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक बलबीर ठाकुर ने आईएएनएस को बताया, "तिब्बती सुरक्षा एजेसिंयों से शिकायत मिलने के बाद हम उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे।"

उन्होंने कहा कि अभियुक्त 2009 में नेपाल के रास्ते भारत पहुंचा था। वह कुछ दिन पूर्व धर्मशाला आने से पहले दिल्ली में रह रहा था।

शुरुआती छानबीन के अनुसार, त्सरिग चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का सदस्य रह चुका है। वह पीपुल्स की सशस्त्र पुलिस बल में भी सेवा दे चुका है।

पुलिस ने उसके पास से एक भारतीय मतदाता पहचानपत्र और आधार कार्ड बरामद किया है। दोनों दिल्ली से जारी किए गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दलाई लामा, तिब्बत, बलबीर ठाकुर, भारत, चीनी, Dalai Lama, Tibet, Balbir Thakur, India, China