
एक तरफ आईबी अफसर की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस 'आप' से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की सरगर्मी से तलाश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस के एक अधिकारी ने दावा किया है कि वह पुलिस की मदद से ही घर से बाहर आ पाया. दरअसल क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी अजीत सिंगला मंगलवार को शाहरुख की गिरफ्तारी पर प्रेसवार्ता कर रहे थे तभी मीडिया के एक सवाल के जबाब में उन्होंने बताया कि उन्हें 24 फरवरी की रात करीब 11 बजे जानकारी मिली कि ताहिर हुसैन अपने घर में फंसे हुए हैं. हमारी टीम घर के बाहर पहुंची, कुछ पुलिसवाले घर के अंदर गए और ताहिर को रिहा कर बाहर ले आये.
इसके कुछ ही देर बाद दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एमएस रंधावा ने बयान जारी कर कहा कि 24 फरवरी की रात कुछ लोगों ने चांदबाग में तैनात पुलिसकर्मियों को जानकारी दी कि ताहिर हुसैन अपने घर में फंसे हुए हैं और लोगों ने उनके घर को घेर रखा है तब पुलिस टीम ने जांच की तो पता चला कि ये सूचना गलत है और ताहिर अपने घर में हैं. इसके बाद 26 फरवरी को अंकित शर्मा का शव मिलने के बाद ताहिर हुसैन पर हत्या का केस दर्ज किया गया. उसके बाद उनके घर की तलाशी ली गई, लेकिन वो फरार हो चुके थे. उनकी तलाश की जा रही है.
Delhi Violence: अंकित शर्मा की मौत पर बोले कपिल मिश्रा, अगर ताहिर हुसैन की कॉल डिटेल्स...
फरार होने के पहले ताहिर भी यही बयान दे रहे थे कि आईपीएस अजीत सिंगला उनके मित्र हैं और उन्होंने मदद के लिए सिंगला को फोन किया था, तब सिंगला ने आकर उन्हें रेस्क्यू कराया था. बता दें कि ताहिर हुसैन ने कड़कड़डूमा कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है, जिसपर बुधवार को सुनवाई हो सकती है.
VIDEO: दिल्ली हिंसा मामले में AAP पार्षद पर हत्या का केस दर्ज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं