राजस्थान के जोधपुर में संदिग्ध रूप से स्वाइन फ्लू से पीड़ित स्वीडन की 70 वर्षीय एक महिला पर्यटक की मौत हो गई है। महिला को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
महिला की ब्लड रिपोर्ट अभी आनी बाकी है, लेकिन उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि बुखार और स्वाइन फ्लू के लक्षणों से पीड़ित इस महिला को जैसलमेर से जोधपुर लाया गया था। उसे आइसोलेशन वार्ड में वेटिलेंटर पर रखा गया था।
70 साल की एन मेरी नामक यह विदेशी महिला जैसलमेर घूमने आई थी, तभी उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। संदिग्ध स्वाइन फ्लू से राजस्थान में किसी विदेशी नागरिक की मौत का यह पहला मामला है।
राजस्थान में स्वाइन फ्लू से इस साल अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। राज्य सरकार ने हालात पर नियंत्रण पाने के लिए सभी सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सरकारी अस्पतालों में अलग से स्वाइन फ्लू वॉर्ड बनाए गए हैं। मंगलवार को जयपुर में स्वाइन फ्लू के मरीजों का इलाज कर रहे दो डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ गए, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं