नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध तस्कर गिरफ्तार, 6.29 किलो सोना जब्त

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध सोना तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 6.29 किलो की सोने की छड़ें बरामद की गई हैं.

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध तस्कर गिरफ्तार, 6.29 किलो सोना जब्त

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध सोना तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 6.29 किलो की सोने की छड़ें बरामद की गई हैं. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जब्त सोने की कीमत सवा तीन करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि आरोपी प्रवीण कुमार (37) को कोलकाता में अपने साथी से यह सोना मिला था. वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक ट्रेन में सवार हुआ था और जौहरियों को सोना पार्सल पहुंचाने के लिये मुंबई जा रहा था.

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने हवाई अड्डे पर पकड़े जाने से बचने के लिये ट्रेन के जरिये यात्रा करना बेहतर समझा. उसका भाई भी जौहरी है और दिल्ली तथा मुंबई में कारोबार करता है. पुलिस ने कहा कि उसे बृहस्पतिवार को प्लेटफॉर्म नंबर-16 से गिरफ्तार किया गया.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com