विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2016

दिल्ली : आईएसआईएस से हमदर्दी रखने वाला गिरफ्तार

दिल्ली : आईएसआईएस से हमदर्दी रखने वाला गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित आतंकी समूह आईएसआईएस के एक कथित ‘हमदर्द’ को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के हुगली जिला निवासी आशिक अहमद उर्फ राजा के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए इस व्यक्ति को आज दिल्ली स्थित एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

एजेंसी ने इस संबंध में पिछले साल दिसंबर में इन आरोपों में मामला दर्ज किया था कि आईएसआईएस भारत के युवाओं को चरमपंथी बनाने और उन्हें आतंकी संगठन में शामिल करने के प्रयासों में लगा है। इसके परिणामस्वरूप कुछ युवक संघर्ष क्षेत्र इराक, सीरिया और लीबिया में आतंकी कृत्य करने के लिए पहले ही इस आतंकी संगठन में शामिल हो चुके हैं या इसमें शामिल होने की प्रक्रिया में हैं। एनआईए ने पूर्व में इस मामले में राष्ट्रव्यापी धरपकड़ में 14 लोगों को गिरफ्तार किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए, आईएसआईएस, NIA, ISIS, West Bengal