सुषमा स्वराज की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज जार्जिया के अपने समकक्ष मिखेइल जानेलिदजे के सामने वैध वीजा होने पर भी भारतीय छात्रों को उनके देश में प्रवेश नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया. सुषमा ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि जानेलिदजे ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस मामले पर व्यक्तिगत रूप से गौर करेंगे और इसे सुलझाएंगे. गौरतलब है कि प्रशांत कमलाकर ने सुषमा को ट्वीट कर कहा था कि वैध डी3 वीजा होने के बावजूद जार्जिया में भारतीय छात्रों को जार्जिया की सरकार प्रवेश क्यों नहीं दे रही है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने नए पोल के साथ सुषमा स्वराज को दी चुनौती, कहा - अब रीट्वीट करें
निर्वासित किए गए छात्र और उनके अभिभावक आपसे मिलना चाहते हैं. इस ट्वीट के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी है और भारतीय दूतावास इस विषय को देख रहा है. सुषमा ने देर शाम किए ट्वीट में जानकारी दी कि मैंने उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मिखेइल जानेलिदजे से बात की है. उन्होंने इस मामले पर व्यक्तिगत रूप से गौर करने तथा इसे सुलझाने का मुझे आश्वासन दिया है. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने नए पोल के साथ सुषमा स्वराज को दी चुनौती, कहा - अब रीट्वीट करें
निर्वासित किए गए छात्र और उनके अभिभावक आपसे मिलना चाहते हैं. इस ट्वीट के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी है और भारतीय दूतावास इस विषय को देख रहा है. सुषमा ने देर शाम किए ट्वीट में जानकारी दी कि मैंने उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मिखेइल जानेलिदजे से बात की है. उन्होंने इस मामले पर व्यक्तिगत रूप से गौर करने तथा इसे सुलझाने का मुझे आश्वासन दिया है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं