
नई दिल्ली:
ललितगेट मामले में लोकसभा में बोलते हुए विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने हंगामा मचाती कांग्रेस और गांधी परिवार पर जोरदार हमला बोला, और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को तो अपने परिवार का इतिहास पढ़ने तक की सलाह दे डाली। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने किसी 'भगोड़े' की मदद नहीं की, जबकि कांग्रेस की सरकार ने भोपाल गैसकांड के आरोपी एंडरसन तथा बोफोर्स में आरोपी क्वात्रोकी को भगाया। आइए पढ़ते हैं, उनके वक्तव्य की खास बातें...
- ललित मोदी कभी भी किसी भी कोर्ट से भगोड़ा घोषित नहीं हुआ...
- अर्जुन सिंह ने बताई एंडरसन (भोपाल गैसकांड आरोपी) को भगाने की बात (पूर्व केद्रीय मंत्री द्वारा लिखी किताब का हवाला)...
- आदिल शहरयार को छुड़वाने के लिए वॉरेन एंडरसन (भोपाल गैसकांड आरोपी) को छोड़ा गया...
- गांधी परिवार के घनिष्ठ मित्र का बेटा 35 वर्ष तक अमेरिका में जेल में रहा...
- ओट्टावियो क्वात्रोकी (बोफोर्स कांड के आरोपी) को भी कांग्रेस की सरकार ने ही छिपकर भगाया...
- अब राहुल गांधी अपनी मां से पूछें, ओट्टावियो क्वात्रोकी की फर्म ने कितना पैसा दिया...
- अगली बार छुट्टी पर जाएं, तो एकांत में कहीं बैठकर अपने परिवार का इतिहास पढ़ें राहुल गांधी...
- पी. चिदम्बरम की चिट्ठियों का जवाब तक देना ज़रूरी नही समझा ब्रिटेन के वित्तमंत्री ने...
- मैंने कभी भी कोई भी काम छिपकर नहीं किया...
- मेरी बेटी को इस केस में एक भी रुपया नहीं मिला...
- मेरे पति ने ललित मोदी के पासपोर्ट केस की पैरवी नहीं की...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुषमा स्वराज, ललित मोदी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, हिन्दी समाचार, Sushma Swaraj, Lalit Modi, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, Hindi News