दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death Case) के मामले की जांच अब CBI के हाथों में सौंप दी गई है. बुधवार को सुशांत के पिता के के सिंह (K K Singh) ने कहा कि वह ही अपने बेटे के कानूनी तौर पर उत्तराधिकारी हैं. इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं (के के सिंह) और उसकी बहनें ही उसके परिवार में शामिल हैं. सुशांत ने अपने जीवन काल में जो कुछ भी अरेंजमेंट किए थे, मसलन कि वकील करना, चार्टेड अकाउंटेंट हायर करना वगैरह. यह सब मामले अब खत्म होते हैं. बयान में उन्होंने कहा कि जून में एक्टर की मौत के बाद से बिना मेरी मर्जी के कोई भी सुशांत की संपत्ति का प्रतिविधित्व नहीं कर सकता है.
केके सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह घोषणा की जाती है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का कानूनी वारिस मैं हूं. सुशांत ने अपने जीवन काल में जिन भी वकील और चार्टेड अकाउंट जैसे पेशेवरों को जिम्मेदारी दी थी, वह अब खत्म की जाती है. किसी भी पेशेवर को सुशांत की संपत्ति का प्रतिनिधित्व का अधिकार नहीं दिया जाता है. अगर कोई ऐसा करता है तो उसे पहले हमसे अनुमति लेनी होगी.
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा 'सत्यमेव जयते'
केके सिंह ने साफ करते हुए कहा कि मैं स्पष्ट रुप से कहना चाहता हूं कि मैं और मेरी बेटियां ही सुशांत का परिवार हैं और उसकी कानूनी वारिस भी. हमने वरुण सिंह को (एसकेवी लॉ ऑफिस कमर्शियल) अपना वकील नियुक्त किया है. और उनके जरिए वरिष्ठ वकील विकास सिंह परिवार का प्रतिनिधित्व कोर्ट में करेंगे. इसके अलावा कोई खुद को सुशांत का परिवार होने का दावा करता है तो मैं उसे इसकी मंजूरी नहीं देता हूं.
Video: CBI करेगी सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं