विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2015

बाप-दादा के नाम पर राजनीति का जमाना अब जल्द ही खत्म होगा : जेटली

बाप-दादा के नाम पर राजनीति का जमाना अब जल्द ही खत्म होगा : जेटली
अरुण जेटली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस और कुछ क्षेत्रीय पार्टियों पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा, जल्दी ही राजनीति में ‘परिवार के नाम, खानदान और वंशावली के लिए कोई जगह नहीं रह जाएगी। उन्होंने कहा कि व्यवसाय की दुनिया में यह बदलाव पहले ही आ चुका है।

वर्ष 1991 को भारतीय इतिहास में एक निर्णायक मोड़ बताते हुए जेटली ने कहा कि अर्थव्यवस्थाओं के उदारीकरण के बाद दुनिया पहले के मुकाबले 'कहीं अधिक क्रूर' हो गई है और इसमें जो अब सबसे ठीक होगा, वही टिकेगा और जो सबसे उत्कृष्ट होगा वही पुरस्कार पाएगा।

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के तीसरे दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा, कानून और कारोबार की दुनिया में आज जो सबसे ठीक होता है, वही टिकता है। परिवार के नाम, खानदान और वंशावली का कोई मायने नहीं रह जाएगा।

उन्होंने कहा कि शीर्ष 50 कंपनियां किसी पारंपरिक व्यावसायिक घराने की नहीं हैं और उम्मीद है। आशा है, जल्द ही वह दौर आएगा जब राजनीति में भी 'परिवार के नाम, खानदान और वंशावली' का कोई मायने नहीं रह जाएगा।

जेटली ने यह भी कहा कि ‘प्रतिभा पलायन’ का मुहावरा अब प्रासंगिक नहीं रह गया है एवं भारत के पास एक 'ब्रेन बैंक' है, जो समाज, देश और दुनिया की सेवा कर सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, वंशवाद राजनीति, Arun Jaitley, Dynasty Politics
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com