
प्रकाश जावड़ेकर का फाइल फोटो...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यह एक जरूरी कदम' था, जो कई वर्षों से नहीं लिया गया: जावड़ेकर
लक्षित हमले का देश भर में स्वागत हो रहा है : केंद्रीय मंत्री
'लोगों में विश्वास, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की रक्षा सुरक्षित है'
मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा, 'सीमा पार आतंकवादियों पर किए गए लक्षित हमले का देश भर में स्वागत हो रहा है, क्योंकि यह जरूरी कदम था, जो कई वर्षों से नहीं लिया गया था'. उन्होंने कहा कि इस कदम से देश भर में यह विश्वास पैदा हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की रक्षा सुरक्षित है.
जावड़ेकर ने कहा कि कई देशों ने भारत का समर्थन किया है, ऐसे में पाकिस्तान में दक्षेस शिखर सम्मेलन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सिंधु नदी के पानी के मुद्दे पर भी विचार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जिस प्रकार संयुक्त राष्ट्र में भारत का पक्ष रखा, उससे पाकिस्तान का पूरी तरह पर्दाफाश हो गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, पाकिस्तान, सर्जिकल स्ट्राइक, प्रकाश जावड़ेकर, आतंकवाद, India, Pakistan, Surgical Strike At LoC, Surgical Strike, Prakash Javdekar, Terrorism