पीएम मोदी के स्वागत में सबसे लंबी साड़ी तैयार की गई है
सूरत:
पीएम मोदी के सूरत दौरे को लेकर ख़ासी तैयारियां की गई हैं. यहां 12 किलोमीटर लंबी साड़ी तैयार की गई है जो एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक लगाई गई है. यही नहीं साड़ी पर भारत सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाओं की जानकारी भी बताई गई है. यह साड़ी दुनिया की सबसे लंबी साड़ी बताई जा रही है. इससे पहले भरुच में 3050 मीटर की साड़ी बनाई गई थी.
यही नहीं, पीएम मोदी के आने की खुशी में सूरत के स्कूलों और कॉलेजों में बच्चों ने पेंटिंग्स बनाई हैं. इसमें छात्र-छात्राओं ने पीएम मोदी की ओर से शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दी है. इसमें 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' और 'स्वच्छ भारत अभियान' अहम है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम सूरत पहुंचने के बाद एक रोड शो करके गुजरात का अपना दो दिवसीय दौरा शुरू करेंगे. सूरत के कलेक्टर एमएस पटेल ने कहा है कि ‘प्रधानमंत्री मोदी शाम छह बजकर 45 मिनट पर सूरत हवाई अड्डे पर उतरेंगे. वहां से वह रोडशो करेंगे जो कि हवाई अड्डे और सर्किट हाउस के बीच 11 किलोमीटर से कुछ अधिक फासले का होगा.’ सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे और वहां रात में ठहरेंगे.
यही नहीं, पीएम मोदी के आने की खुशी में सूरत के स्कूलों और कॉलेजों में बच्चों ने पेंटिंग्स बनाई हैं. इसमें छात्र-छात्राओं ने पीएम मोदी की ओर से शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दी है. इसमें 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' और 'स्वच्छ भारत अभियान' अहम है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम सूरत पहुंचने के बाद एक रोड शो करके गुजरात का अपना दो दिवसीय दौरा शुरू करेंगे. सूरत के कलेक्टर एमएस पटेल ने कहा है कि ‘प्रधानमंत्री मोदी शाम छह बजकर 45 मिनट पर सूरत हवाई अड्डे पर उतरेंगे. वहां से वह रोडशो करेंगे जो कि हवाई अड्डे और सर्किट हाउस के बीच 11 किलोमीटर से कुछ अधिक फासले का होगा.’ सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे और वहां रात में ठहरेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं