विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2018

राजनीतिक दलों को विदेशी चंदे को लेकर नए कानून की वैधता की जांच करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स द्वारा दाखिल याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब मांगा

राजनीतिक दलों को विदेशी चंदे को लेकर नए कानून की वैधता की जांच करेगा सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली: राजनीतिक दलों को विदेशी चंदे को लेकर नए कानून की वैधता की सुप्रीम कोर्ट जांच करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स द्वारा दाखिल याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. याचिका में FCRA संशोधन को चुनौती दी है.

इससे पहले कानून में राजनीतिक दलों को विदेशी दान की अनुमति नहीं दी थी लेकिन कानून में संशोधन ने राजनीतिक दलों को छूट दी और उन्हें पूर्व-निरीक्षण प्रभाव के साथ विदेशी फंड प्राप्त करने की अनुमति दी है. 

याचिकाकर्ता की ओर से पेश प्रशांत भूषण ने तर्क दिया कि संशोधन ने विदेशी कंपनियों से असीमित राजनीतिक दान के लिए दरवाजे खोले हैं और इस प्रकार विदेशी स्रोतों से प्राप्त वित्तीय योगदान को वैध बना दिया है. याचिकाकर्ता चाहता है कि संशोधन रद्द हो जाए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com