
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
NRC अध्यक्ष प्रतीक हजेला को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार
कहा- आपका काम केवल NRC बनाना था न कि प्रेस में जाना
कोर्ट ने कहा, हम आपको जेल भेज सकते थे, लेकिन खुद को रोका
यह भी पढ़ें : क्या है नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (NRC), सिर्फ असम में ही क्यों है लागू, 6 बातें
सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आप कैसे कह रहे है कि रजिस्टर में नाम दर्ज करवाने के लिए फ्रेश डॉक्यूमेंट देने होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने हजेला से पूछा कि, आपको कोर्ट की अवमानना में जेल क्यों न भेजा जाए? सुप्रीम कोर्ट ने हजेला और रजिस्टार जरनल को कहा कि भविष्य में सतर्क रहें और कोर्ट आदेश के मुताबिक काम करें.
यह भी पढ़ें : एनआरसी पर खूनखराबा और गृहयुद्ध जैसी टिप्पणियां किसी मुख्यमंत्री के लिए उचित नहीं : सोनोवाल
कोर्ट ने हेजेला को कहा कि आपका काम केवल NRC बनाना था न कि प्रेस में जाना. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हजेला के स्टेटमेंट का स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई शुरू हुई है. कोर्ट ने कहा कि जो स्टेटमेंट हजेला ने दिया है वह सही नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस बात को ध्यान में रखते हुए ही फाइनल NRC पूरा होना है. सुप्रीम कोर्ट ने हजेला और रजिस्टार जरनल को कहा कि भविष्य में सतर्क रहें और कोर्ट के आदेश के मुताबिक काम करें. NRC फाइनल को लेकर काम करे. सुप्रीम कोर्ट ने हजेला और रजिस्ट्रार जनरल को कहा कि हम आपको जेल भेज सकते थे, लेकिन हमने खुद को रोका है. हजेला ने माफी मांगी और कहा कि RGI की सलाह के बाद वह मीडिया के पास गए थे.
VIDEO : 40 लाख लोगों का क्या होगा?
कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई 16 अगस्त को होनी है और केंद्र सरकार इसके लिए SOP दाखिल करेगी. लेकिन जो कागजात व अन्य प्रक्रिया अभी सुप्रीम कोर्ट को तय करनी है उसके बारे में हजेला ने पहले ही इंटरव्यू दे दिए जो अदालत की अवमानना के लिए फिट केस है. जस्टिस रंजन गोगोई ने हजेला का अखबार में इंटरव्यू दिखाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं