विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2015

''सुनंदा पुष्कर की मेडिकल रिपोर्ट में हत्या की बात नहीं'': सुधीर गुप्ता

''सुनंदा पुष्कर की मेडिकल रिपोर्ट में हत्या की बात नहीं'': सुधीर गुप्ता
सुनंदा पुष्कर की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली के पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी द्वारा मंगलवार को कॉंग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि, सुनंदा की मौत खुदकुशी नहीं, बल्कि हत्या  थी। बस्सी ने ये भी बताया था कि एम्स से मिली उनकी अंतिम मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक सुनंदा की मौत अप्राकृतिक है।

सुनंदा पुष्कर की रिपोर्ट तैयार करने वाली एम्स के फॉरेंसिक विभाग के डॉक्टरों की टीम की अगुवाई करने वाले डॉक्टर सुधीर गुप्ता से बात की एनडीटीवी संवाददाता केतकी आंग्रे ने...उसी बातचीत के कुछ प्रमुख़ अंश एनडीटीवी ख़बर के पाठकों के लिए....

सवाल- आपकी रिपोर्ट क्या कहती है...क्या रिपोर्ट हत्या की तरफ इशारा करती है?
सुधीर- नहीं, नहीं मेडिकल रिपोर्ट में इस तरह के नतीजों पर नहीं पहुंचा जाता....ये तय करना पुलिस का काम है...हमारी रिपोर्ट सिर्फ ये कह रही है कि मौत ज़हर की वजह से हुई।

सवाल- आपकी रिपोर्ट क्या कहती है? क्या उसमें हत्या की बात कही गई है?
सुधीर- नहीं..नहीं, इस तरह की राय मेडिकल विचार नहीं होते, हमने सिर्फ ये कहा है कि सुनंदा की मौत ज़हर के कारण हुई, ज़हर उन तक कैसे पहुंची ये निष्कर्ष निकालना पुलिस का काम है।  

सवाल- तो इसका मतलब ये हुआ है कि आपकी रिपोर्ट में कहीं भी हत्या का ज़िक्र नहीं किया गया है?
सुधीर- हम अपनी मेडिकल रिपोर्ट में हत्या का ज़िक्र कर ही नहीं सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनंदा पुष्कर, शशि थरूर, मेडिकल रिपोर्ट, सुधीर गुप्ता, सुनंदा पुष्कर की मौत, Sunanda Pushkar, Shashi Tharur, Medical Report, Sudhir Gupta, Sunanda Pushkar Death
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com