विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

सुनंदा मर्डर केस में पुलिस के 100 सवाल: कैसे थे थरूर-मेहर तरार के रिश्‍ते, सुनंदा से अलगाव और...

सुनंदा मर्डर केस में पुलिस के 100 सवाल: कैसे थे थरूर-मेहर तरार के रिश्‍ते, सुनंदा से अलगाव और...
शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर की फाइल फोटो
नई दिल्ली: सुनंदा हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उनके पति व पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के करीबी छह लोगों का पॉलीग्राफ या लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिन लोगों का टेस्ट कराया गया, उनमें थरूर के घरेलू नौकर नारायण सिंह, उनके ड्राइवर बजरंगी और मित्र संजय दीवान भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि 20 मई को महानगर दंडाधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने इन तीन लोगों की सहमति के बाद उनका लाइ डिटेक्टर टेस्ट करने की अनुमति पुलिस को दी थी।

तीन अन्य - 'एस.के. शर्मा, विकास अहलावत और सुनील टकरू का भी इस संबंध में पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया। दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी ने मीडिया को यहां बताया, 'हमारी जांच जारी है। जांच के दौरान जो भी जरूरत होगी, उसे पूरा किया जाएगा। अब तक हमने छह लोगों का पॉलीग्राफी टेस्ट किया है। अगर कोई और जरूरत होगी, हम आगे की जांच करेंगे।'

उन्होंने बताया, 'अब तक हमने अपनी जांच की है, जिस किसी चीज की जरूरत होगी, वह पूरी की जाएगी। अभी जांच रपट नहीं आई है।' सूत्रों ने बताया कि संदिग्धों के वकीलों की मौजूदगी में परीक्षण कराए गए। पुलिस ने इससे पहले भी इन छह लोगों से पूछताछ की थी।

पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान 100 सवाल पूछे गए, जिसमें पुष्कर के शरीर पर लगी चोट से जुड़ा सवाल भी था। सभी संदिग्धों से थरूर के पुष्कर तथा पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ संबंध के बारे में पूछताछ की गई।

पुलिस अधिकारी ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर कहा, 'पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान सभी संदिग्धों से आईपीएल विवाद, सुनंदा-थरूर के दुबई दौरे और दोनों के बीच चल रही लड़ाइयों के बारे में सवाल पूछे गए।'

जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सभी संदिग्धों से सुनंदा की मौत से एक दिन पहले पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई के बारे में पूछताछ की गई। सुनंदा के मोबाइल से मिले संदेश भी पूछताछ का हिस्सा थे।

2010 में थरूर से विवाह करने वाली सुनंदा को 17 जनवरी, 2014 को रहस्यमय परिस्थिति में दिल्ली के आलीशान होटल में मृत पाया गया था। पुलिस ने एक जनवरी, 2015 को हत्या का मामला दर्ज किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनंदा हत्याकांड, सुनंदा की हत्या, दिल्ली पुलिस, एसआईटी, पॉलीग्राफ, लाइ डिटेक्टर टेस्ट, बी.एस. बस्सी, Sunanda Case, Polygraph Test, शशि थरूर, Shashi Tharoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com