सुनंदा पुष्‍कर हत्‍याकांड: शशि थरूर पर चलेगा मुकदमा, 7 जुलाई को बतौर आरोपी कोर्ट में होंगे पेश

सुनंदा पुष्‍कर हत्‍याकांड मामले में दिल्‍ली की अदालत ने पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है. अब शशि थरूर पर एक आरोपी के तौर ट्रायल का सामना करना होगा.

सुनंदा पुष्‍कर हत्‍याकांड: शशि थरूर पर चलेगा मुकदमा, 7 जुलाई को बतौर आरोपी कोर्ट में होंगे पेश

फाइल फोटो

खास बातें

  • अदालत ने पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है
  • अब शशि थरूर पर एक आरोपी के तौर ट्रायल का सामना करना होगा
  • कोर्ट ने कहा कि शशि थरूर के खिलाफ केस चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं
नई दिल्ली:

सुनंदा पुष्‍कर हत्‍याकांड मामले में दिल्‍ली की अदालत ने पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है. अब शशि थरूर पर 
एक आरोपी के तौर ट्रायल का सामना करना होगा. थरूर पर आत्महत्या के लिए उकसाने यानी आईपीसी 306 और वैवाहिक जीवन में क्रूरता यानि 489A का आरोप है. दिल्‍ली पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने कहा कि शशि थरूर के खिलाफ इन धाराओं में केस चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. इस मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में दो अर्जी लगाई हैं. पहली में उन्होंने कहा कि इस केस में दिल्ली पुलिस ने जो अपने अफसरों की विजिलेंस जांच कराई थी. 
वो कोर्ट में पेश की जाए, क्योंकि अफसरों ने सबूतों से छेड़छाड़ की है जिसका जिक्र विजिलेंस रिपोर्ट में भी है. दूसरी अर्जी में उन्होंने कहा कि ये मामला हत्या का है इसलिए हत्या के तहत ट्रायल चले. अब इन दोनों अर्जी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया. इस पर भी कोर्ट 7 जुलाई को सुनवाई करेगी. 

'मैं मरना चाहती हूं', मौत से पहले सुनंदा पुष्‍कर ने शशि थरूर को किया था ई-मेल

7 जुलाई को बतौर आरोपी कोर्ट में पेश होना होगा. कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को समन जारी कर कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है. आपको बता दें कि सुनंदा की मौत के 4 साल बाद 14 मई को दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी.

चार्जशीट के मुताबिक अभियोजन पक्ष के वकील ने कोर्ट में कहा कि सुनंदा की शादी को 3 साल 3 महीने हुए थे और दोनों की ये तीसरी शादी थी. दोनों में झगड़ा आम था, एयरपोर्ट पर भी उनके बीच झगड़ा हुआ. झगड़े की बातें सुनंदा ने कई दोस्तों को बताई थी. गवाहों ने बताया कि वो डिप्रेशन के चलते अस्पताल में भर्ती हुई. उनके पास एलपरेक्स के 27 टेबलेट मिले थे, उन्होंने कितने लिए पता नहीं. मौत एलपरेक्स के ज़हर से हुई. सुनंदा ने मौत से पहले शशि थरूर को 2 मेल लिखे जिसमें लिखा था, 'मैं मरना चाहती हूं'. सुनंदा को शक था कि शशि थरूर के किसी और से रिश्ते हैं इसलिए वो ज्यादा डिप्रेशन में थी. शशि थरूर लगातार उनकी अनदेखी कर रहे थे, सुनंदा का फ़ोन नहीं उठा रहे थे.

2019 में BJP को हराने के लिए शशि थरूर ने कांग्रेस को दिया था ये नुस्खा

सुनंदा ने शशि थरूर से बातचीत करने की हर कोशिश की लेकिन जब वो सफल नहीं हो सकी तो फिर उसने सोशल मीडिया और दोस्तों का सहारा लिया और एंटी डिप्रेशन दवाएं लेनी शुरू कर दीं. सुनंदा ने मौत से पहले जो सोशल मीडिया में शेयर किया, पुलिस ने उसे मौत से पहले का बयान माना. सुनंदा ने मौत से पहले अपने दोस्तों से शशि थरूर से संबंधों को लेकर कई बातें बताई थीं, पुलिस ने उन दोस्तों के बयान दर्ज किए हैं.जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी हुई है. कुल मिलाकर पुलिस का दावा है कि शशि थरूर के खिलाफ उनके पास पुख्ता सबूत हैं.

VIDEO: सुनंदा पुष्कर मामले में शशि थरूर संदिग्ध आरोपी
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com