
नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता और अनुभवी सांसद सुमित्रा महाजन 16वीं लोकसभा की स्पीकर बनने जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न पार्टियों के 19 सदस्यों ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, और उनके अतिरिक्त किसी भी और नाम का प्रस्ताव नहीं किया गया।
15वीं लोकसभा की स्पीकर रहीं मीरा कुमार के बाद इस पद पर बैठने जा रही सुमित्रा महाजन दूसरी महिला होंगी। वह सदन की वरिष्ठ सदस्यों में से एक हैं और उन्होंने वर्ष 1989 से अब तक कोई चुनाव नहीं हारा है। हाल के चुनावों में सुमित्रा महाजन ने लगातार आठवीं बार इंदौर सीट को जीता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुमित्रा महाजन, सुमित्रा महाजन बनेंगी स्पीकर, लोकसभा अध्यक्ष, Sumitra Mahajan, Lok Sabha Speaker, BJP