यह ख़बर 05 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सुखराम का आत्मसमर्पण शुक्रवार तक टला

खास बातें

  • दिल्ली की एक अदालत ने वर्ष 1996 के दूरसंचार उपकरण खरीद घोटाले में पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम का आत्मसमर्पण गुरुवार को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया।
नई दिल्ली:

दिल्ली की एक अदालत ने वर्ष 1996 के दूरसंचार उपकरण खरीद घोटाले में पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम का आत्मसमर्पण गुरुवार को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया। अस्पताल में इलाज के कारण गुरुवार को 84 वर्षीय सुखराम अदालत में पेश नहीं हुए।

अदालत ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों, दूरसंचार विभाग के पूर्व उप महानिदेशक रूनु घोष तथा हैदराबाद स्थित कम्पनी एडवांस्ड रेडियो मास्त्स के प्रबंध निदेशक पी. रामा राव को हिरासत में लेने का आदेश भी दिया।

इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने 21 दिसम्बर को सुखराम को तीन साल की कैद की निचली अदालत की सजा बरकरार रखी थी। न्यायालय ने घोष और राव को दो साल कारावास की सजा पर भी मुहर लगाई थी। दोषी ठहराए गए उक्त सभी जमानत पर बाहर थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह घोटाला हैदराबाद स्थित एक कम्पनी को सरकार को बेहद ऊंची दर पर संचार उपकरणों की आपूर्ति के लिए ठेका दिए जाने से सम्बंधित है।