विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2020

नल में पानी की जगह शराब की सप्लाई होने लगी! सोशल मीडिया पर आईं मजेदार प्रतिक्रियाएं

केरल का अजीबोगरीब मामला मीडिया में आने के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर लोगों ने इस पर खूब व्यंग्य कसा

नल में पानी की जगह शराब की सप्लाई होने लगी! सोशल मीडिया पर आईं मजेदार प्रतिक्रियाएं
प्रतीकात्मक फोटो.
  • केरल के त्रिसूर जिले में सामने आया मामला
  • बार की 6,000 लीटर अवैध शराब दफना दी गई थी
  • जमीन में दबी शराब रिसकर कुएं के पानी में मिल गई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

केरल में पानी के नल से शराब बहने का अजीबोगरीब मामला मीडिया में आने के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर लोगों ने इस पर खूब व्यंग्य कसा. केरल में एक मकान में पानी के नल से शराब बहने से वहां के निवासी हैरान रह गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, त्रिसूर जिले में छह साल पहले मकान के पास स्थित 'रचना' नामक बार में 6,000 लीटर अवैध शराब पाई गई थी. अदालत के आदेश पर अधिकारियों ने शराब जब्त करके गड्ढे में दफना दी जो जमीन से रिसकर कुएं में चली गई. कुएं से वहां के फ्लैट के निवासियों को पानी की सप्लाई की जाती है.

यह मामला प्रकाश में आने पर ट्विटर पर हास-परिहास भरे जोक्स, मीम, और व्यंग्योक्तियां शेयर की जाने लगीं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा- "अरे, यही वजह है कि वे इसे ईश्वर की भूमि कहते हैं."

एक व्यक्ति ने लिखा-" आश्चर्यजनक, प्रौद्योगिकी विकास के दौर में अनेक लोग दूषित संसाधनों के साथ जीवन यापन करते हैं." एक अन्य ने लिखा- "चलो, इससे हम दुनिया में सबसे धनी देश बन सकते हैं." एक ने कहा, "मैं मूंगफली खोजने में व्यस्त था."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com