विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2015

चौहान का फिल्मी करियर मत देखिए, उनकी क़ाबिलियत का पता लगाइए - श्याम बेनेगल

चौहान का फिल्मी करियर मत देखिए, उनकी क़ाबिलियत का पता लगाइए - श्याम बेनेगल
एनडीटीवी से बात करते श्याम बेनेगल
मुंबई: अभिनेता गजेंद्र चौहान की एफटीआईआई अध्यक्षता का विरोध करते हुए छात्रों को पूरा एक महीना हो गया है। इस बीच संस्था के पूर्व अध्यक्ष और प्रख्यात फिल्मकार श्याम बेनेगल ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि छात्रों को गजेंद्र चौहान से सीधे बात करनी चाहिए।

बेनेगल कहते हैं कि विरोध करने से समस्या हल नहीं होगी। चौहान का फिल्मी करियर अच्छा नहीं रहा, लेकिन इससे उनकी क़ाबिलियत पर सवाल नहीं उठाए जा सकते। ज़रूरी है कि छात्र, चौहान की क्षमताओं का पता लगाए जिसके बारे में कोई नहीं जानता।

श्याम बेनेगल ने आरटीआई के तहत मिली उस जानकारी पर आश्चर्य जताया है जिसके मुताबिक सरकार ने किसी भी और उम्मीदवार से चेयरमैन पद के लिए संपर्क नहीं साधा। बेनेगल के मुताबिक अगर ऐसा है तो संस्था की स्वायत्तता के लिए ये चिंता की बात है। छात्रों और अध्यापकों को सरकारी हस्तक्षेप से काफी डर लगता है और ज़रुरी है कि संस्था को बिना किसी रोकटोक के काम करने दिया जाए।

गौरतलब है कि पिछले एक महीने से एफटीआईआई के छात्र, सरकार द्वारा चेयरमैन पद के लिए चुने गए गजेंद्र चौहान का विरोध कर रहे हैं। छात्रों का मानना है कि चौहान में चेयरमैन के ओहदे पर बैठने के लिए जरुरी काबिलियत नहीं है। इस विरोध में कई फिल्मी हस्तियों ने भी छात्रों का साथ दिया है जिसमें पल्लवी जोशी, ऋषि कपूर, अमोल पालेकर और सुधीर मिश्रा भी शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एफटीआईआई, एफटीआईआई अध्यक्ष, गजेंद्र चौहान, श्याम बेनेगल, FTII, FTII Chairman, Gajendra Chauhan, Shyam Bengal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com