विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

पश्चिम बंगाल के स्कूल में छात्रों ने मचाया बवाल, शिक्षकों को भी पीटा

पश्चिम बंगाल के स्कूल में छात्रों ने मचाया बवाल, शिक्षकों को भी पीटा
स्कूल में तोड़फोड़ करते छात्र
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक स्कूल पर गुरुवार को दो बार हमला हुआ। पहला हमला कथित रूप से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े कॉलेज छात्रों ने और फिर इसके बाद स्कूल के छात्रों ने किया।

कैमरे मैं कैद दृश्यों में स्कूली वर्दी पहने दर्जनों छात्र क्रिकेट के बल्ले से तोड़-फोड़ कर रहे हैं। वहीं कुछ छात्र एक साइन बोर्ड को कदमों तले कुचल रहे हैं, जिस पर ऑफिस लिखा है।

खबर है कि इन छात्रों ने एक शिक्षक को भी पीट डाला, जिसके बाद पुलिस बुलानी पड़ी। छात्रों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। ये छात्र अपने हेडमास्टर पर कॉलेज छात्रों के हमले से क्रोधित थे।

गौरतलब है कि बीते दो वर्षों से ये कॉलेज छात्र सुबह छह से दस बजे तक मालदा जिले के मानिकचक स्थित बीबीएस हाई स्कूल में क्लास करते हैं और इसके बाद सुबह 10.30 बजे स्कूल शुरू होती है।

खबर है कि स्कूल के हेडमास्टर ने हाल ही पाया कि कॉलेज के छात्र क्लास खत्म होने के बाद कक्षा से जल्द बाहर नहीं निकलते, जिससे स्कूल के छात्रों को बाहर इंतजार करना पड़ता है। इस पर जब उन्होंने सवाल उठाया तो कॉलेज छात्रों ने कथित रूप से हेडमास्टर पर हमला कर दिया और उनके कमरे में तोड़फोड़ कर दी। इससे गुस्साए स्कूली छात्रों ने बदला लेते कॉलेज के एक टीचर पर हमला कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल स्कूल, स्कूल में तोड़फोड़, तृणमूल कांग्रेस, ममता बनर्जी, मालदा स्कूल, West Bengal School, West Bengal Violence, Trinamool Congress Clashes, Mamata Banerjee, BSS High School, Malda School
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com