विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2016

पाक टीम के समर्थन में नारा पोस्ट करने पर दो छात्र हिरासत में लिए गए, फिर रिहा

पाक टीम के समर्थन में नारा पोस्ट करने पर दो छात्र हिरासत में लिए गए, फिर रिहा
प्रतीकात्मक फोटो
मंगलुरु: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान 19 मार्च को वाट्सऐप पर पाकिस्तान समर्थक नारा डालने पर कॉलेज के दो छात्रों को हिरासत में लिया गया था और ‘अच्छा व्यवहार’ का बॉन्ड भरवाने के बाद उसी दिन रिहा कर दिया गया था।

पुलिस ने बताया कि यह घटना यहां के नजदीकी पुत्तुर शहर में उस समय हुई थी जब एक स्थानीय डिग्री कॉलेज के छात्रों में से एक ने ‘वॉटे्सऐप’ ग्रुप पर ‘पाकिस्तान की जय’ पोस्ट किया जिस पर उसके सहपाठियों ने आपत्ति की।

बयान को लेकर समूह दो भागों में विभक्त हो गया, कुछ लोगों ने पोस्ट का समर्थन किया और कुछ ने इसका विरोध।

पुलिस ने बताया कि जब घटना की जानकारी उनके पास पहुंची तो बुधवार को उन्होंने कॉलेज के दो छात्रों को हिरासत में लिया और उसे उसी दिन रिहा कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों को एक एक्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और उन्हें अच्छे व्यवहार का एक बॉन्ड भरने को कहा गया। उन्होंने बताया कि उन्हें बॉन्ड भरने पर रिहा कर दिया गया। हालांकि, पुलिस ने बताया कि देशद्रोह के बिना किसी इरादे से प्रथम दृष्टया वे मात्र टिप्पणियां थी। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया मैच भारत ने जीत लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाकिस्तान, पाकिस्तान के समर्थन में नारा, छात्र हिरासत में, India Vs Pakistan Match, Student Arrested