विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2015

बच्चे को कुचला : डीटीसी की दर्जनभर से ज्यादा बसों में तोड़फोड़, एक जलाई

नई दिल्ली:

साउथ ईस्ट दिल्ली के खानपुर इलाके में डीटीसी बस से एक छात्र की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने जबरदस्त हंगामा किया। डीटीसी की दर्जनभर से ज्यादा बसों में तोड़फोड़ की और गुस्साए लोगों ने एक बस को भी आग के हवाले कर दिया।

खानपुर इलाके में डीटीसी की बस एक फिर जानलेवा बन गई। 544 रूट नंबर की लो फ्लोर बस ने एक 11-12 साल के स्कूली बच्चे को कुचल दिया, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने जबरदस्त हंगामा और पत्थरबाजी की। इस दौरान लोगों ने दर्जनभर से ज्यादा डीटीसी की बसों को तोड़ दिया और एक बस को आग के हवाले भी कर दिया।

बताया जा रहा है कि बच्चे का नाम अमन है और खानपुर इलाके का ही रहने वाला है। यह हादसा उस समय हुआ जब ये 544 नंबर की बस खानपुर की तरफ से बदरपुर की और जा रही थी। उसी दौरान खानपुर रेड लाइट पर यह बच्चा बस की चपेट में आकर कुचला गया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और लोगों का गुस्सा भड़क गया।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन घटना के बाद अभी भी लोगों में गुस्सा बरक़रार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीटीसी बस, छात्र को कुचला, डीटीसी दुर्घटना, डीटीसी में तोड़फोड़, DTC, DTC Crushed Student, DTC Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com