
नई दिल्ली : दिल्ली परिवहन विभाग ने पहली बार एक महिला को बस की ड्राइविंग सीट पर बिठाया है। तेलांगाना की रहने वाली 30 साल की वी सरिथा डीटीसी की पहली महिला बस ड्राइवर होंगी।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को सरिथा को ड्राइवर के तौर पर परिवहन विभाग में शामिल किया। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद इस महिला की पोस्टिंग सरोजिनी नगर डिपो में की गई है। सरिथा की ड्यूटी दिन की होगी और सेंट्रल दिल्ली के इलाकों में ये बस दौड़ाएंगी।
महिला बस ड्राइवर को लेकर अलग-अलग अखबारों में विज्ञापन देने के बाद 7 महिलाओं ने आवेदन किया और इनमें से पांच उम्मीदवार ही उपस्थित हुए। फिर पांचों उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट करवाया गया जिसमें वी सरिथा ही मेडिकली फिट पाई गईं। सरिथा के पास पहले से ही HTV ड्राइविंग लाइसेंस था लिहाजा चार हफ्तों की ही ट्रेनिंग के बाद पोस्टिंग दे दी गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वी सरिथा, पहली महिला ड्राइवर, डीटीसी, दिल्ली परिवहन विभाग, गोपाल राय, V Saritha, First Woman Driver In DTC, Delhi Transport Corporation, DTC