नई दिल्ली:
सरकार ने बताया कि कुतुब मीनार की पूरी नींव यानी पूरे आधार में पानी का रिसाव रोकने के कदम उठाए गए हैं। सर्वे ऑफ इंडिया, देहरादून द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार मीनार अपने आधार केंद्र की तुलना में 3.5 सेकेंड प्रतिवर्ष के वार्षिक बदलाव की औसत दर से झुक रही है।
संस्कृति राज्यमंत्री महेश शर्मा ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि इस नगण्य झुकाव को बढ़ने से रोकने के लिए कुतुब मीनार के संपूर्ण आधार में जल रिसाव अवरुद्ध किया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्मारक की नींव में जल का रिसाव न हो।
उन्होंने कहा कि संरक्षण और वैज्ञानिक सफाई के दौरान हिंदू और जैन मंदिरों के कुछ वास्तुशिल्प खंड मिले थे। इनमें से कुछ खंड कुतुब मीनार में प्रदर्शित किए गए हैं और शेष को उसी परिसर में सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने कहा कि कुतुब मीनार परिसर में कोई उत्खनन नहीं किया गया है। केवल अपेक्षानुसार वैज्ञानिक सफाई एवं संरक्षण कार्य किया गया था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
संस्कृति राज्यमंत्री महेश शर्मा ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि इस नगण्य झुकाव को बढ़ने से रोकने के लिए कुतुब मीनार के संपूर्ण आधार में जल रिसाव अवरुद्ध किया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्मारक की नींव में जल का रिसाव न हो।
उन्होंने कहा कि संरक्षण और वैज्ञानिक सफाई के दौरान हिंदू और जैन मंदिरों के कुछ वास्तुशिल्प खंड मिले थे। इनमें से कुछ खंड कुतुब मीनार में प्रदर्शित किए गए हैं और शेष को उसी परिसर में सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने कहा कि कुतुब मीनार परिसर में कोई उत्खनन नहीं किया गया है। केवल अपेक्षानुसार वैज्ञानिक सफाई एवं संरक्षण कार्य किया गया था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं