विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 17, 2018

मोदी सरकार के मंत्री का दावा- स्टीफन हॉकिंग ने भी माना था 'आइंस्टीन के सिद्धांतों से बेहतर हैं वेद'

क्या सच में स्टीफन हॉकिंग ने आइंस्टीन के सिद्धांतों से भी बेहतर माना है वेद को?

Read Time: 3 mins
मोदी सरकार के मंत्री का दावा- स्टीफन हॉकिंग ने भी माना था 'आइंस्टीन के सिद्धांतों से बेहतर हैं वेद'
सम्मेलन में पीएम मोदी के सामने बोल रहे थे हर्षवर्धन
इम्फाल: हाल ही में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग को लेकर मोदी सरकरा में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्ध ने बड़ा और अजीब सा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को दावा किया कि सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने कहा था कि वेदों में निहित सूत्र अल्बर्ट आइंस्टीन के  E=mc² के सापेक्षता के सिद्धांत से भी बेहतर है. बता दें कि हॉकिंग का इस सप्ताह निधन हो गया था.

मणिपुर की राजधानी इम्फाल में 105 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन ने यह बात कही. हालांकि उन्होंने इस सूचना के स्रोत से जुड़े सवालों को टाल दिया. 

हर्षवर्धन ने अपने भाषण में कहा, ‘हमने हाल में एक प्रख्यात वैज्ञानिक और ब्रह्मांड विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग को खो दिया. उन्होंने ऑन रिकार्ड जोर देकर यह बात कही थी कि वेदों में दर्ज सिद्धांत आइंस्टीन के E=mc² के सिद्धांत से भी बेहतर हो सकते हैं.’ 

पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने किया ऐप लांच, जनता की समस्या का अब इस तरह होगा निवारण

खास बात है कि हर्षवर्धन के भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला और मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह मंच पर उपस्थित थे.

इस दावे को पुष्ट करने के लिए स्रोत का खुलासा करने के बारे में कहे जाने पर वर्धन ने संवाददाताओं से कहा, ‘आप स्रोत तलाशिए. उन्होंने ऑन रिकॉर्ड यह बात कही थी कि वेदों में आइंस्टीन के सूत्र से बेहतर सिद्धांत होने की संभावना है. आप भी इस दिशा (स्रोत का पता लगाने की) में थोड़ा काम कीजिए.’ 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अगर वे अपने शोध में विफल रहते हैं तो उनसे दिल्ली में संपर्क कर सकते हैं. वर्धन ने ट्विटर पर भी अपने बयान का बचाव किया, ‘‘हिन्दुत्व का हर रीति- रिवाज विज्ञान से जुड़ा हुआ है, हर आधुनिक भारतीय उपलब्धि हमारी प्राचीन वैज्ञानिक उपलब्धि को आगे बढ़ाती है. यहां तक कि स्टीफन हॉकिंग ने कहा था कि हमारे वेदों में निहित सूत्र आइंस्टीन के E=MC^2 के सिद्धांत से बेहतर हैं.’ 

Indian Science Congress में वैज्ञानिकों से बोले पीएम मोदी- आम जन के फायदे के लिए अनुसंधान करें

स्टीफन हॉकिंग और वेद के बारे में सर्च इंजन वेबसाइट ‘गूगल’ पर सर्च किये जाने पर कई लिंक सामने आते हैं, जिनमें से एक www.servveda.org ऐसा ही दावा करता है. यह साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीज रिसर्च ऑर्गनाइजेशन द्वारा होस्ट किये जाने वाली वेबसाइट है जो वेदों से संबंधित है. बता दें कि आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत का आधुनिक भौतिक विज्ञान में उल्लेखनीय योगदान रहा है. 

VIDEO : बड़ी खबर: मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कैरिबियाई में ये कैसा तूफान बेरिल, जिससे बारबाडोस में फंसी हुई है भारतीय क्रिकेट टीम
मोदी सरकार के मंत्री का दावा- स्टीफन हॉकिंग ने भी माना था 'आइंस्टीन के सिद्धांतों से बेहतर हैं वेद'
फ्लाइट के किराये में न करें बढ़ोतरी... : दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 बंद होने पर एयरलाइंस को केंद्र की सलाह
Next Article
फ्लाइट के किराये में न करें बढ़ोतरी... : दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 बंद होने पर एयरलाइंस को केंद्र की सलाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;