
सम्मेलन में पीएम मोदी के सामने बोल रहे थे हर्षवर्धन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी के सामने हर्षवर्धन ने कही यह बात.
वेद को आइंस्टीन के सिद्धांत से भी बेहतर बताया.
इसी हफ्ते स्टीफन हॉकिंग का निधन हुआ था.
मणिपुर की राजधानी इम्फाल में 105 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन ने यह बात कही. हालांकि उन्होंने इस सूचना के स्रोत से जुड़े सवालों को टाल दिया.
हर्षवर्धन ने अपने भाषण में कहा, ‘हमने हाल में एक प्रख्यात वैज्ञानिक और ब्रह्मांड विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग को खो दिया. उन्होंने ऑन रिकार्ड जोर देकर यह बात कही थी कि वेदों में दर्ज सिद्धांत आइंस्टीन के E=mc² के सिद्धांत से भी बेहतर हो सकते हैं.’
पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने किया ऐप लांच, जनता की समस्या का अब इस तरह होगा निवारण
खास बात है कि हर्षवर्धन के भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला और मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह मंच पर उपस्थित थे.
इस दावे को पुष्ट करने के लिए स्रोत का खुलासा करने के बारे में कहे जाने पर वर्धन ने संवाददाताओं से कहा, ‘आप स्रोत तलाशिए. उन्होंने ऑन रिकॉर्ड यह बात कही थी कि वेदों में आइंस्टीन के सूत्र से बेहतर सिद्धांत होने की संभावना है. आप भी इस दिशा (स्रोत का पता लगाने की) में थोड़ा काम कीजिए.’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अगर वे अपने शोध में विफल रहते हैं तो उनसे दिल्ली में संपर्क कर सकते हैं. वर्धन ने ट्विटर पर भी अपने बयान का बचाव किया, ‘‘हिन्दुत्व का हर रीति- रिवाज विज्ञान से जुड़ा हुआ है, हर आधुनिक भारतीय उपलब्धि हमारी प्राचीन वैज्ञानिक उपलब्धि को आगे बढ़ाती है. यहां तक कि स्टीफन हॉकिंग ने कहा था कि हमारे वेदों में निहित सूत्र आइंस्टीन के E=MC^2 के सिद्धांत से बेहतर हैं.’
Indian Science Congress में वैज्ञानिकों से बोले पीएम मोदी- आम जन के फायदे के लिए अनुसंधान करें
स्टीफन हॉकिंग और वेद के बारे में सर्च इंजन वेबसाइट ‘गूगल’ पर सर्च किये जाने पर कई लिंक सामने आते हैं, जिनमें से एक www.servveda.org ऐसा ही दावा करता है. यह साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीज रिसर्च ऑर्गनाइजेशन द्वारा होस्ट किये जाने वाली वेबसाइट है जो वेदों से संबंधित है. बता दें कि आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत का आधुनिक भौतिक विज्ञान में उल्लेखनीय योगदान रहा है.
VIDEO : बड़ी खबर: मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं