विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2017

मॉब लिंचिंग : रामविलास पासवान ने कहा - राज्य सरकारें सुनती नहीं हैं, क्या प्रधानमंत्री फौज भेजें

रामविलास पासवान ने कहा, 'भीड़ द्वारा हत्या बहुत गंभीर मुद्दा है. हम इसकी घोर निंदा करते हैं.'

मॉब लिंचिंग : रामविलास पासवान ने कहा - राज्य सरकारें सुनती नहीं हैं, क्या प्रधानमंत्री फौज भेजें
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि विपक्ष के पास भ्रष्टाचार और विकास जैसे बुनियादी मुद्दों पर बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है और वे कथित गोरक्षा के नाम पर अत्याचार के विषय को एक ही समुदाय के नाम पर उठाकर हथियार बना रहे हैं. उन्होंने लोकसभा में इस तरह घटनाओं की निंदा करते हुए इनके खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किए जाने का भी सुझाव दिया.

उन्होंने मॉब लिंचिंग की घटनाओं के लिए राज्यों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि एक तरफ विपक्ष संघीय ढांचे की बात करता है और दूसरी तरफ सारी जिम्मेदारी केंद्र पर डाल देता है. दोनों चीजें साथ में नहीं चल सकतीं. पासवान ने कहा, 'राज्यों की सरकारें नहीं सुनतीं, तो क्या प्रधानमंत्री फौज भेजें.'
यह भी पढ़ें
राज्यसभा में भीड़ की हिंसा पर जमकर हंगामा, केंद्र ने साफ कहा- किसी नए क़ानून की ज़रूरत नहीं

पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले सवा तीन साल की सरकार में एक भी बार बाबरी मस्जिद, राम मंदिर, अनुच्छेद 377 और समान नागरिक संहिता की बात नहीं की है और बार-बार विकास की ही बात करते हैं.
यह भी पढ़ें
लोकसभा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- झारखंड और मध्य प्रदेश मॉब लिंचिंग सेंटर हो गए हैं

पासवान ने कहा, 'भीड़ द्वारा हत्या बहुत गंभीर मुद्दा है. हम इसकी घोर निंदा करते हैं.' पासवान ने कहा कि देश में राजनीतिक हत्याएं भी हो रही हैं, लेकिन लोग इस पर कुछ नहीं बोलते. उन्होंने कहा कि केवल आरोप-प्रत्यारोप से काम नहीं चलेगा. इसे रोकने के लिए क्या सुझाव हैं, वो हमें देने चाहिए.

VIDEO : देश में भय का माहौल- खड़गे
उन्होंने कहा कि आज सदन को इस तरह की घटनाओं के खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित करना चाहिए. सभी राजनीतिक दलों को सभी राज्यों से अपील करनी चाहिए कि इस तरह की कोई भी घटना होने पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करें और दोषी व्यक्ति को जेल में डाला जाए. ऐसे लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया जाए.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com