विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2015

यौन उत्पीड़न की घटना से सेंट स्टीफेंस कॉलेज का माहौल गर्म

यौन उत्पीड़न की घटना से सेंट स्टीफेंस कॉलेज का माहौल गर्म
नई दिल्ली: सेंट स्टीफेंस कॉलेज का माहौल गर्म है, यहां से पीएचडी कर रही एक छात्रा ने अपने विभाग के सहायक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्रा की शिकायत पर मौरिस नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पीड़ित छात्रा का कहना है कि उत्पीड़न की शुरुआत साल 2012 से हुई। दो साल पहले उसने इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से की, लेकिन आरोपी पर कॉलेज ने कोई कार्रवाई नहीं की। यही नहीं प्रिंसिपल ने शिकायत वापस लेने का दबाब बनाया। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। (सेंट स्टीफंस कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप)

शनिवार को पीड़ित लड़की ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया। वहीं कॉलेज प्रशासन का कहना है कि इस मामले की जांच चल रही थी और पीड़ित पर किसी तरह का दबाब नहीं डाला गया। लेकिन इस मामले ने कई सवाल तो खड़े कर ही दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विश्वविद्यालय, स्टीफंस कॉलेज, छात्रा का यौन उत्पीड़न, प्रोफेसर ने किया उत्पीड़न, सेंट स्टीफंस कॉलेज, Delhi University, Sexual Abuse, Stephens College