विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2016

घाटी में अशांति के बीच श्रीनगर के पुलिस अधिकारी ने पीओके की लड़की से किया निकाह

घाटी में अशांति के बीच श्रीनगर के पुलिस अधिकारी ने पीओके की लड़की से किया निकाह
ओवैस गिलानी और फैजा गिलानी की शादी की तस्वीर.
श्रीनगर: कश्मीर के एक युवा पुलिस अधिकारी ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्‍मीर (पीओके) की एक लड़की के साथ निकाह किया है. यह विवाह ऐसे वक्त में हुआ है जब पूरी घाटी में पाकिस्तान के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक ओवैस गिलानी ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मुजफ्फराबाद निवासी फैजा गिलानी से निकाह किया. घाटी में अशांति के कारण दूल्हे के करीबी रिश्तेदारों और मित्रों ने ही विवाह समारोह में हिस्सा लिया.

घाटी में लगभग दो महीने से जारी अशांति और पुलिस द्वारा लगातार झेले जा रहे हमलों के बीच एक होटल में यह निकाह हुआ. दोनों परिवार एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं, लेकिन विभाजन के दौरान अलग हो गए थे. निकाह से संबंधित समारोह 2014 में मुजफ्फराबाद में किया गया था जब दुल्हे के पिता सबीर गिलानी श्रीनगर से मुजफ्फराबाद चलने वाली ‘कारवां-ए-अमन’ बस सेवा से अपने रिश्तेदारों से मिलने पीओके गए थे.

पुलिस विभाग से 2014 में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद से सेवानिवृत हुए सबीर गिलानी ने कहा, ‘‘विवाह समारोह को मौजूदा परिस्थितियों के कारण कई बार रद्द करना पड़ा क्योंकि सीमा पार जाने वाली बस-सेवा कई दिनों के लिए निलंबित रही. अंतत: जब बस सेवा शुरू हुई तो दुल्हन और उसके करीबी रिश्तेदार समारोह के लिए सोमवार को यहां पहुंचे.’’

ओवैस और फैजा का निकाह मंगलवार को कराया गया. फैजा इस्लमाबाद के नेशनल यूनिविर्सिटी ऑफ मॉर्डन लैंग्वेज में शिक्षा, योजना एवं प्रबंधन विषय में स्नातकोत्तर की छात्रा हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीरी पुलिस अधिकारी, पाकिस्तानी कब्जे वाला कश्‍मीर, पीओके, पीओके की लड़की से निकाह, घाटी में प्रदर्शन, जम्मू-कश्मीर पुलिस, ओवैस गिलानी, फैजा गिलानी, Owais Geelani, Sub-inspector With J&K Police, Faiza Geelani, Police Officer From Kashmir, Girl From PoK, Protests In
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com