विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2016

श्री श्री रविशंकर से बेंगलुरु में मिलने के बाद बुरहान वानी के पिता ने कहा- इलाज के लिए गया था आश्रम

श्री श्री रविशंकर से बेंगलुरु में मिलने के बाद बुरहान वानी के पिता ने कहा- इलाज के लिए गया था आश्रम
शनिवार शाम श्री श्री और बुरहान वानी के पिता के बीच चंद मिनट की बातचीत हुई
बेंगलुरु: हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी बुरहान वानी के पिता और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के बीच शनिवार को बेंगलुरु में श्री श्री के आश्रम में मुलाकात हुई. जम्मू कश्मीर में 8 जुलाई को भारतीय सैन्य बलों द्वारा आतंकवादी बुरहान वानी मार गिराया गया था जिसके बाद से कश्मीर में विरोध प्रदर्शनों और हिंसा का दौर कायम है.

शनिवार शाम श्री श्री ने ट्विटर पर अपनी और बुरहान के पिता की तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने लिखा- मुजफ्फर वानी, बुरहान वानी के पिता, दो दिन आश्रम में रहे. हमने कई मसलों पर बातचीत की.

दोनों के बीच की मुलाकात की खबर आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन ने रीट्वीट भी की. आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन की ओर से कहा गया- श्री मुजफ्फर वानी दो दिन के लिए आश्रम में थे. दोनों के बीच वर्तमान हालातों, तकलीफों पर बात हुई. इस पर भी बात की गई कि घाट में किस प्रकार से शांति और सामान्य माहौल कायम किया जा सकता है. बातचीत एकदम निजी और मानवीय कोण से हुई.

मीटिंग के बाद मुजफ्फर वानी ने कहा- मैं वहां इलाज के लिए गया था और किसी बीमारी के इलाज के लिए आश्रम में रहा. श्री श्री ने मुझसे कुछ नहीं मांग. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मुझसे लगभग पांच मिनट बात की. वानी ने यह बात स्थानीय अखबार कश्मीर रीडर से फोन पर बातचीत के दौरान बेंगलुरु से लौटकर कही.

उन्होंने कहा- मैं अपने लिए कुछ दवाएं लेकर आया. बस.

बता दें कि कश्मीर में बुरहान वानी की मौत के बाद पनपी सुरक्षा बलों और विरोध प्रदर्शनकारियों के बीच की झड़पों के चलते 70 लोग मारे जा चुके हैं और 11 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इस बीच जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती हालात को संभालने संबंधी कदमों पर चर्चा आदि के लिए शनिवार को पीएम मोदी से मिलीं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिज्बुल मुजाहिद्दीन, श्री श्री रविशंकर, आर्ट ऑफ लिविंग, बुरहान वानी, मुजफ्फर वानी, Sri Sri Ravishankar, Sri Sri Ravi Shankar, Burhan Wani, Muzaffar Wani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com