विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2016

कश्मीर में 90 फीसदी लोग शांति चाहते हैं: श्री श्री रविशंकर

कश्मीर में 90 फीसदी लोग शांति चाहते हैं: श्री श्री रविशंकर
आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की फाइल फोटो
जम्मू: आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कहा कि कश्मीर में 90 फीसदी लोग शांति चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या का समाधान केवल कश्मीरियों से आ सकता है.

श्री श्री ने साउथ एश्यिन फोरम फॉर पीस के उद्घाटन के बाद कहा, 'कश्मीर (मुद्दे) का समाधान केवल खुद कश्मीरियों से आ सकता है. उन्हें खुद ही समाधान लाना है. हम देश को मजबूत करने के लिए इस तरह के व्यावहारिक सोच और प्रगतिशील विचारों के लिए इस फोरम का निर्माण कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'कश्मीर में 90 फीसदी लोग शांति और विकास चाहते हैं, लेकिन उनकी आवाज को खामोश किया जा रहा है.'

लीक से हटकर सोचने का समय : वरिष्ठ सैन्य अधिकारी
इसी सम्मेलन में शामिल हुए सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कश्मीर में सामान्य स्थिति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए लीक से हटकर सोचने और नए रास्ते तलाशने की जरूरत है.

सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में जो संगोष्ठी हो रही है कि उसके महत्व की अनदेखी नहीं की जा सकती. आप हालात से अवगत हैं. लीक से हटकर सोचने का समय है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, कश्मीर मुद्दा, श्री श्री रविशंकर, आर्ट ऑफ लिविंग, सुब्रत साहा, Jammu Kashmir, Kashmir Issue, Sri Sri Ravishankar, Art Of Living, Subrat Saha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com