विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2013

सपा नेता आजमी ने की शिकायत, मोदी को चुनाव लड़ने से रोका जाए

सपा नेता आजमी ने की शिकायत, मोदी को चुनाव लड़ने से रोका जाए
मुंबई: समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने चुनाव आयोग और बाम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पास शिकायत की है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी के पोस्टरों पर रोक लगाई जाए। इन पोस्टरों में मोदी के वक्तव्य 'आई एम हिंदू नेश्नालिस्ट' को दर्शाया गया है।

इस पोस्टर को 'सांप्रदायिक और विभाजनकारी' करार देते हुए आजमी ने कहा कि मैंने चुनाव आयोग और मुख्य न्यायाधीश से शिकायत में नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है।

उनका कहना है कि जब कोई आदमी इस देश का प्रधानमंत्री बनना चाहता है तब वह दो समुदाय को बांटने वाले इस प्रकार के विभाजनकारी पोस्टर का सहारा कैसे ले सकता है।

चुनाव आयोग ने कहा कि वह इस प्रकार की शिकायत का संज्ञान तभी ले सकता है कि जब महाराष्ट्र में चुनावी दौर हो।

पिछले सप्ताह मुंबई की बीजेपी इकाई ने मोदी के समर्थन में इस प्रकार के पोस्टर शहर में लगाए थे।    

बता दें कि रायटर को दिए इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं राष्ट्रवादी हूं, मैं देशभक्त हूं, मैं जन्मजात हिंदू हूं, कुछ भी गलत नहीं है। इसलिए मैं हिंदू राष्ट्रवादी हूं।

वहीं, इस घटना पर बीजेपी की मुंबई इकाई ने साफ कर दिया है कि इन पोस्टरों के माध्यम में वोटों का ध्रुवीकरण करने की उनका कोई कोशिश नहीं है।

मुंबई बीजेपी के प्रमुख आशीष शेलार ने कहा कि इससे पहले हमने राजनाथ सिंह, आडवाणी जी और अब मोदी का प्रचार किया है। हम अपने नेता को लोगों के बीच ले जा रहे हैं। सुशासन और विकास भी लोगों के बीच ले जाएंगे और यह हमारा मुख्य केंद्र बिंदू है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी पार्टी, अबू आजमी, नरेंद्र मोदी, मोदी के पोस्टर, Samajwadi Party, Abu Azmi, Narendra Modi, Polls, Modi Posters