दिल्‍ली के विधानसभा अध्‍यक्ष ने सचिव को कार्यमुक्त करने से किया इनकार

दिल्‍ली के विधानसभा अध्‍यक्ष ने सचिव को कार्यमुक्त करने से किया इनकार

दिल्‍ली विधानसभा की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा दिल्ली विधानसभा के सचिव को वापस भेजने का आदेश देने के दो दिन बाद विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने इस अधिकारी को कार्यमुक्त करने से यह कहते हुए इनकार किया कि उनका निर्णय 'संविधान को बनाए रखने' का एकमात्र उद्देश्य लिए हुए है.

जंग ने पिछले दो दिनों में दिल्ली विधानसभा सचिव प्रसन्न कुमार सूर्यदेवरा सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं और आप सरकार के निर्णय से जुड़ी 400 फाइलों की समीक्षा के लिए एक तीन सदस्यीय समिति गठित की.

जंग को भेजे अपने पत्र में गोयल ने कहा, ''मैंने प्रसन्न कुमार सूर्यदेवरा को विधानसभा सचिव के पद पर बने रहने का निर्देश दिया है जो एक पूर्व-कैडर पद पर हैं जोकि विशुद्ध रूप से विधानसभा अध्यक्ष के नियंत्रण में है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com