अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बोले लोकसभा अध्यक्ष, "स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए योग को बनाएं दिनचर्या का अंग"

आज ओम बिरला ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास के लॉन में अपनी पत्नी अमिता बिरला और पुत्री के साथ योगाभ्यास किया.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बोले लोकसभा अध्यक्ष,

ओम बिरला ने अपनी पत्नी अमिता बिरला और पुत्री के साथ योगाभ्यास किया.

नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोगों से अपील की कि वे स्वस्थ जीवन जीने और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए योग को अपनी दिनचर्या का अंग बनाएँ. बिरला ने कहा कि योग एक संपूर्ण पद्धति है जो हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का संवर्धन करती है और समाज को संतुलित वातावरण और शांति के पथ पर अग्रसर करती है. 

ITBP के जवानों ने लद्दाख में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, बर्फीली ठंड में 18,000 फीट की ऊंचाई पर किया योग, VIDEO

आज ओम बिरला ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास के लॉन में अपनी पत्नी अमिता बिरला और पुत्री के साथ योगाभ्यास किया.  इसके बाद, लोक सभा अध्यक्ष ने नॉर्थ एवेन्यू, साउथ एवेन्यू और ज़ाकिर हुसैन मार्ग पर संसद सदस्यों, उनके परिवार के सदस्यों और पर्सनल स्टाफ के लिए कार्यरत टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया. इस अवसर पर बिरला ने कहा,” टीकाकरण कोविड-19 से बचाव का प्रभावी साधन है. 

International Yoga Day 2021: कामकाजी महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये 5 आसान योगासन

केन्द्र और राज्य सरकारें टीकाकरण अभियान के दायरे का विस्तार कर रही हैं जिससे कोविड–19 को शीघ्र समाप्त करने में मदद मिलेगी. ओम बिरला ने संसद सदस्यों से अपील की कि वे टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए अपने निर्वाचनक्षेत्रों में अधिकाधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें.

योग को घर-घर तक पहुंचाने की केजरीवाल सरकार की योजना, देखिए रिपोर्ट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com