विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2013

बसपा को पसंद नहीं पार्टी मुख्यालय के सामने फ्लाईओवर बने

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा मंगलवार के पेश किए गए बजट में लखनऊ में एक फ्लाईओवर (रेल उपरिगामी सेतु) बनवाने का प्रावधान किए जाने से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है।

ओवरब्रिज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुख्यालय के सामने से जाने वाली सड़क के ऊपर बनाने की योजना है। बसपा मुख्यालय से ही सटा पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आवास भी है। बसपा ने इसे राजनीतिक दुर्भावना के तहत उठाया गया कदम बताया है।

राजधानी स्थित लोरेटो कन्वेंट स्कूल चौराहे से तेलीबाग रोड तक बनने वाले इस ओवरब्रिज के लिए राज्य सरकार ने बजट में 40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

मुख्यमंत्री अखिलेश द्वारा पेश किए बजट में वैसे तो कई पुलों और ओवरब्रिज बनाने की बात कही गई लेकिन राजधानी के मॉल एवेन्यू स्थित बसपा मुख्यालय के सामने बनने वाले इस ओवरब्रिज पर बसपा ने कड़ी आपत्ति जताई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेलवे ओवरब्रिज, रेल उपरिगामी सेतु, सपा, बसपा, लखनऊ, Railway Overbridge, Flyover, SP, BSP