नई दिल्ली:
भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि एफडीआई पर अपने रूख से कलाबाजी खाकर सपा और बसपा ने अपनी कलई खुद ही खोल दी है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वैंकेया नायडू ने कहा कि एफडीआई के खिलाफ पहले भारत बंद में शामिल होकर और अब संसद के दोनों सदनों में इसी मुद्दे पर सरकार और एफडीआई के पक्ष में मतदान करने वाले सपा और बसपा को जनता के सामने यह बताना होगा कि उन्होंने इस मुद्दे पर कलाबाजी क्यों खाई और हम भी इन दोनों को इतनी आसानी से निकल जाने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा, सरकार इस मुद्दे पर जोड़-तोड़ करके विजयी हुई है। अगर आप राज्यसभा में विभिन्न दलों के एफडीआई पर व्यक्त किए गए विचारों को देखें तो पाएंगे कि उच्च सदन का बहुमत उसके विरुद्ध है।
नायडु ने कहा, सरकार ने आज संख्या भले ही जुटा ली है लेकिन मुझे विश्वास है कि उन्हें इसका अच्छा सबक मिलेगा।
उन्होंने कहा कि संसद में जोड़तोड़ करके सरकार के जीतने का जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वह असलियत जानती है। उसके बीच कांग्रेस सहित सपा और बसपा की भी पोल खुल गई है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वैंकेया नायडू ने कहा कि एफडीआई के खिलाफ पहले भारत बंद में शामिल होकर और अब संसद के दोनों सदनों में इसी मुद्दे पर सरकार और एफडीआई के पक्ष में मतदान करने वाले सपा और बसपा को जनता के सामने यह बताना होगा कि उन्होंने इस मुद्दे पर कलाबाजी क्यों खाई और हम भी इन दोनों को इतनी आसानी से निकल जाने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा, सरकार इस मुद्दे पर जोड़-तोड़ करके विजयी हुई है। अगर आप राज्यसभा में विभिन्न दलों के एफडीआई पर व्यक्त किए गए विचारों को देखें तो पाएंगे कि उच्च सदन का बहुमत उसके विरुद्ध है।
नायडु ने कहा, सरकार ने आज संख्या भले ही जुटा ली है लेकिन मुझे विश्वास है कि उन्हें इसका अच्छा सबक मिलेगा।
उन्होंने कहा कि संसद में जोड़तोड़ करके सरकार के जीतने का जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वह असलियत जानती है। उसके बीच कांग्रेस सहित सपा और बसपा की भी पोल खुल गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं