विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2012

सोपोर में ग्रेनेड हमला, सीआरपीएफ के 5 जवान घायल

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवान उस समय घायल हो गए, जब आतंकवादियों ने गश्त लगा रहे उनके दल पर एक हथगोला फेंका।

जवान की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक सैयद इम्तियाज हुसैन ने फोन पर बताया कि उत्तरी सोपोर कस्बे में यह घटना घटी। हुसैन ने आईएएनएस से कहा, "घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने विस्फोट स्थल को तत्काल घेर लिया और हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की तलाशी ली जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Grenade Attack, JK, ग्रेनेड हमला, जम्मू-कश्मीर, सोपोर